समाज के वंचित वर्गों की घर वापसी सुनिश्चित करना सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी - कबीर जी महाराज
Posted on 23-11-2024 12:50:27 by Admin
आज संपूर्ण भारत वर्ष के लिए सबसे बड़ी समस्या वंचित वर्गों का विखंडन जो एक विकराल समस्या का रूप लेता जा रहा है , अगर समय रहते पाखंड का हटाकर सही शिक्षा और पद्धतियाँ प्रयोग में नहीं लाई गई तो समाज का कई तलों पर विखंडन सुनिश्चित है । आज जातिगत कल अनेकानेक धर्म के पंत बनेंगे और आंतरिक कलह हमारे सबके लिए आत्मघाती होगा । कबीर जी महाराज ने बताया सनातन संस्कार यात्रा के मंथन कार्यक्रम में की इस यात्रा के प्रमुख उद्देश्यों में से एक उद्देश्य वंचित वर्गों के घर वापसी है ।